मुरादाबाद डेस्क/ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा की युवाओ को रोजगार देने के लिए ”हमने पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा खत्म कर दी। हमने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां की हैं। जो नौजवान भागकर-दौड़कर दिखा देगा, उसे परीक्षा की कोई जरूरत नही पड़ेगी और प्रदेश का युवा आसानी से नौकरी मिल जायेगी । लेकिन अगर पत्थर वाली सरकार आ गई तो इस बार और हाथी लगेंगे। बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा ही नहीं है। हमारी सरकार बनी तो जिम्मेदारी के साथ और तेजी से जनता के लिए काम करूंगा।”
अखिलेश यादव ने रैली में कहा, ”नोटबंदी के दौरान लाइन में लगे-लगे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बैंक वालों ने उसका नाम खजांची रख दिया। हमने उस परिवार की मदद की।” आने वाले समय में जानवरों के लिए हम एम्बुलेंस लाएंगे। विकास के लिए अलग-अलग पॉलिसी बनाएंगे।” सभी गरीबों को आने वाले समय में 1 हजार रुपए महीना पेंशन देंगे। समाजवादियों ने सबकी मदद की, लेकिन मोदी जी की केंद्र सरकार ने प्रदेश की जनता की कोई मदद नहीं की है।