State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मुख्तार की पार्टी का विलय सपा में, मुलायम के ‘घर’ में महा संग्राम

लखनऊ डेस्क/ यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी मुखिया मुलायम सिंह के नए दांव से उनके ही ‘घर’ में महा संग्राम छिड़ गया है। पूर्वी यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के एसपी में विलय से सूबे के सीएम अखिलेश यादव बेहद नाराज हैं। सीएम को अपनी इमेज की चिंता सता रही है।

मुख्तार अंसारी को एसपी में लिए जाने से सीएम अखिलेश किस कदर नाराज हैं इसकी बानगी अब देखने को भी मिल रही है। विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नाराज सीएम अखिलेश यादव ने आज के तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आज वह किसी से नहीं मिल रहे हैं। हालांकि सीएम आज वह पार्टी के आला नेताओं से मिलकर बातचीत कर सकते हैं। सीएम आवास पर अखिलेश यादव ‘जनता दरबार’ में सिर्फ आम लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो इसे लेकर अखिलेश और चाचा शिवपाल यादव के बीच भारी मतभेद हैं। लेकिन सीएम कैंप की तरफ से कुछ खुलकर नहीं कहा जा रहा है। सूबे में ताकतवर मंत्री बलराम यादव की कैबिनेट से विदाई को भी सीएम अखिलेश यादव की नाराजगी के रूप में देखा जा रहा है।

इससे पहले कल यानी मंगलवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री शिवपाल की मौजूदगी में ही मुख्तार की पार्टी का विलय सपा में हुआ था। इस दौरान उनका भाई अफजाल अंसारी मौजूद था। वहीं मुलायम ने 25 जून को केंद्रीय संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई है। इसी मीटिंग में मुख़्तार पर फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *