यूपी डेस्क/ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश इससे पहले भी किसान कर्जमाफी योजना और लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम का ताजा ट्वीट इलाहाबाद शहर में एक योजना के उद्घाटन को लेकर आया है । अखिलेश ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया, ‘मेयो हॉल इलाहाबाद का कायाकल्प, यूपी ना तेरा ना मेरा यह काम सब जनता के पैसे से में नया खेल निराला, काम हमारा, उद्घाटन तुम्हारा।’
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार को 7 महीने पूरे हो चुके हैं। अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो को लेकर भी राज्य सरकार पर हमला बोला था। 6 सितंबर को ट्वीट के जरिए एसपी अध्यक्ष ने कहा था, ‘लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC (अनापत्ति प्रमाणपत्र) देने में इतना लंबा वक्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप!’ 4 सितंबर को अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा था, ‘इंजन तो पहले ही चल दिया था…डिब्बे तो पीछे आने ही थे।’ 18 सितंबर को योगी सरकार के 6 महीने पूरे होने पर श्वेत पत्र के खिलाफ अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘भूल चुके जो अपना संकल्प पत्र, श्वेत पत्र उनका बहाना है।’
इस ट्वीट में एसपी अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के तहत एक किसान को मिले सर्टिफिकेट की तस्वीर पोस्ट की थी। मथुरा जिले की गोवर्धन तहसील के एक किसान को कर्जमाफी योजना के तहत 0.01 रुपये की धनराशि उसके खाते में क्रेडिट होने का प्रमाणपत्र दिया गया था। अखिलेश ने इसी को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला था। 11 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के एक ट्वीट को अखिलेश ने रिट्वीट किया था। इसमें कहा गया, ‘अयोध्या-फैजाबाद में समाजवादियों द्वारा कराए गए कार्यों की शिलापट्ट को तोड़ते भाजपाई, दोबारा लोकार्पण कराने की हो रही है तैयारी।’