यूपी डेस्क/ स्वास्थ्य सेवाओं का ऐसा दुरुपयोग निंदनीय भी है और दुखद भी…। कुछ ऐसे ही स्टेटमेंट्स के जरिये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार को आड़े हाथों लिया है। प्रदेश सरकार के कामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश ने भाजपा सरकार के काम करने के तरीकों पर उंगली उठाई।
मंगलवार को अखिलेश ने ट्विटर पर मेरठ के मेडिकल कॉलेज की एल्यूमिनी मीट में एंबुलेंस से शराब की बोतलें और रशियन डांसर की मीडिया में आईं तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अब समझ में आया कि आज की इस नयी सरकार के दौर में एम्बुलेंस उन लोगों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही जिन्हें इसकी सही में जरुरत है. स्वास्थ्य सेवाओं का ऐसा दुरुपयोग निंदनीय भी है और दुखद भी।
मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में हुए एल्यूमिनी मीट समारोह में एंबुलेंस का प्रयोग शराब रखने के लिए किया जा रहा था। निजी सेंटरों की एंबुलेंस में कई पेटी शराब ढोई गई थी। केवल यही नहीं कार्यक्रम में 1992 बैच के आयोजक डॉक्टर्स व 1997 बैच के नॉन मेडिको स्टॉफ के बीच डीजे पर डांस को लेकर जमकर विवाद हुआ व मारपीट भी हुई थी। मामले को बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इस दौरान रशियन डांसर के बैले डांस को लेकर भी काफी विवाद हुआ।