TIL Desk लखनऊ:आलम नगर स्थित कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल में एनुअल प्राइज डिस्टीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में 33 बच्चों को उनके उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया और उनकी मेहनत को सराहा गया।
मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी और जानी-मानी हस्ती राम प्रवेश को विद्यालय के आलमनगर और चौक शाखा के प्रबंधक सैयद मजहर रिजवी और सैयद मोहसिन रिजवी ने फूलों का गुलदस्ता, मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के एन पांडे ने इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों की उपलब्धियां को सम्मानित किया और उसकी मेहनत तथा लग्न की सराहना की।
स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन बच्चों के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के अच्छे प्रदर्शन में माता-पिता का भी अहम योगदान होता है और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए माता-पिता को भी अपना सहयोग देना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय आलमनगर शाखा की प्रधानाचार्य स्वाति मिश्रा ने की।
कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल चौक शाखा की प्रधानाचार्य फराह आग़ा ने अपने प्रेरणादाई संदेश में कहा कि कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल का उद्देश्य छात्रों को केवल शैक्षणिक ही नहीं बल्कि नैतिक सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि “मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके शब्दों में जान होती है। पंखों में कुछ नहीं होता हौसलों में उड़ान होती है।”
स्कूल के प्रबंधक से मजहर हुसैन ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम प्रकाश, बीएसए लखनऊ और एन के पांडे, डिप्टी कमिश्नर लखनऊ उपस्थित रहे। दोनों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और माता-पिता की मेहनत की सराहना की। यह कार्यक्रम कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल, नियर रेलवे स्टेशन आलमनगर, शिया कॉलोनी, लखनऊ में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया।