हिंदी न्यूज़

KVS क्लास 2 से 10वीं एवं बाल वाटिका 2 के लिए आवेदन आज से, 11 अप्रैल है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

देशभर के केंद्रीय विद्यालय में बाल वाटिका 2 के साथ ही कक्षा 2 से 10वीं तक एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 अप्रैल से शुरू हो रही है। जो भी माता-पिता अपने बच्चों को केवीएस में एडमिशन दिलवाना चाहते हैं वे आज से ही ऑनलाइन माध्यम से केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 अप्रैल 2025 निर्धारित है। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

आवेदन करने का तरीका

केवीएस एडमिशन के लिए आवेदन अभिभावक स्वयं से ही मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा आप फॉर्म भरने के लिए कैफे की मदद भी ले सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है।

    केवीएस एडमिशन के लिए अभिभावकों को पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा।

    इसके बाद आपको जिस कक्षा के लिए आवेदन करना है उसे चुनना होगा।

    इसके बाद पहले Registration (sign-up) of first-time user पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।

    रजिस्ट्रेशन होने के बाद Login (sign-in) to the Admission application portal पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरनी होगी।

    अब डॉक्युमेंट डिटेल, पेरेंट्स डिटेल, स्कूल च्वाइस, डॉक्युमेंट जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

निशुल्क किया जा सकता है आवेदन

सभी माता-पिता एवं छात्रों को बता दें कि केवीएस की ओर से एडमिशन के लिए फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में सभी पेरेंट्स निशुल्क रूप से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आवेदन के लिए कक्षा के अनुसार आयु सीमा

बाल बाटिका 2: 4 से 5 वर्ष के बीच

कक्षा 2: 7 से 9 वर्ष के बीच

कक्षा 3: 8 से 10 वर्ष के बीच

कक्षा 4: 9 से 10 वर्ष के बीच

कक्षा 5: 9 से 11 वर्ष के बीच

कक्षा 6: 10 से 12 वर्ष के बीच

कक्षा 7: 11 से 13 वर्ष के बीच

कक्षा 8: 12 से 14 वर्ष के बीच

कक्षा 9: 13 से 15 वर्ष के बीच

कक्षा 10: 14 से 16 वर्ष के बीच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *