हिंदी न्यूज़

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इस तरह करें आवेदन, रहना- खाना सब मिलेगा फ्री

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वर्ल्ड की नंबर वन यूनिवर्सिटी में शुमार है। इस विश्वविद्यालय से पढ़ने या रिसर्च करने का सपना दुनिया भर के छात्र-छात्राएं देखते हैं। ऐसे में अगर, आपने भी यह ड्रीम देखा है, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट फाॅर कंटिन्यूइंग डिपार्टमेंट ने 2025-26 और 2026-27 शैक्षणिक वर्षों के लिए अपनी प्रतिष्ठित विजिटिंग फ़ेलोशिप स्कीम के लिए आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं। इस स्कीम के तहत, स्कॉलर और प्रोफेशल्स को ऑक्सफ़ोर्ड की एकेडमिक कल्चर से जुड़ने, वहां के प्रोफेसरों से सीखने और उनके साथ मिलकर काम करने और सीखने का शानदार मौका देती है।

कौन कर सकता है अप्लाई
इस फैलोशिप प्रोग्राम के लिए ऐसे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जो ऑक्सफ़ोर्ड के intellectual माहौल से सीखना चाहते हैं और उसमें अपना योगदान देना चाहते हैं। साथ ही सेलेक्ट किए गए उम्मीदवार न केवल अपने नए आइडियाज और अनुभव शेयर करेंगे, बल्कि अपने संस्थान और ऑक्सफ़ोर्ड के बीच बेहतर सहयोग बनाने में भी मदद करेंगे। इस फेलोशिप के लिए मांगी गई निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अन्य नियम व शर्तों के लिए वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

किस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
इस फेलोशिप के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने दस्तावेज़ों के साथ अपना आवेदन फॉर्म HR@conted.ox.ac.uk पर ईमेल कर सकते हैं। ईमेल का विषय– "OUDCE विजिटिंग फेलोशिप के लिए आवेदन होना चाहिए। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल 2025 होगी। निर्धारित तिथि बीतने के बाद, कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

फ्री में रहने की मिलेगी सुविधा
यूनिवर्सिटी की ओर से विजिटिंग फेलो को निःशुल्क आवास और नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, विश्वविद्यालय कुछ मामलों में ऑक्सफोर्ड से आने-जाने के लिए लगने वाले ट्रैवल कॉस्ट भी दे सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अपना आवेदन जमा करते समय इस संबंध में बारे में पूछताछ करें। हालांकि, चयनित फेलो को इस पद के लिए कोई वजीफा नहीं मिलेगा। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *