TIL Desk Lucknow/ आशियाना के सालेहनगर तिराहे पर हड़ताली चालकों की दबंगई, चार गिरफ्तार | चौकी इंचार्ज की तहरीर पर चार नामजद व आठ अज्ञात पर एफआईआर |
हड़ताल में शामिल नहीं हुए ऑटो व प्राइवेट बस चालकों को मंगलवार शाम आशियाना इलाके में हड़ताली चालकों ने पीट दिया। उनके वाहनों में तोड़फोड़ भी की आशियाना पुलिस ने चार लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
मामले में चार नामजद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आशियाना में सालेहनगर तिराहे के पास मंगलवार शाम एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी चालक लाठी-डंडे लेकर जमा हो गए।
ये लोग ऑटो व प्राइवेट बसें रोक-रोककर सवारियां उतारकर चालकों पर हड़ताल में शामिल होने का दबाव डालने लगे। ऑटो व बस चालकों के विरोध करने पर उनकी पिटाई कर वाहनों में तोड़फोड़ भी करने लगे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर- उधर भागने लगे।
सूचना पर आशियाना की किला चौकी प्रभारी विपिन कुमार पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और आशियाना निवासी चालक संतोष कुमार, राजू, विनय रावत व अमेठी निवासी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया |