TIL Desk बरेली:👉 बरेली जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप की स्थिति हो गई जब 15910 अवध असम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो बोगी में रखे बोरे में आग लग गई। आग की सूचना पर आनन फानन में आरपीएफ और जीआरपी का स्टाफ मौके पर पहुंचा।
मौके पर मौजूद अग्नि शमन उपकरणों से आग को काबू में किया गया। बताया जा रहा है कि कोच संख्या एस 2 की बर्थ के नीचे रखे एक बोरे के अंदर आतिशबाजी रखी थी उसमें आग लग गई । इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने ट्रेन से यात्रियों को उतारना शुरू कर दिया जिसमे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
करीब 12: 45 बजे ट्रेन जंक्शन पर आई थी, आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन की सभी बोगियों को चेक किया गया सभी सवारियों को दोबारा बैठने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। फिलहाल जिस बर्थ के नीचे बोरा मिला उस पर सफर करने वाले यात्री की तलाश की जा रही है। अलावा सीएफओ चंद्रमोहन मौके पर पहुंच गए। करीब 45 मिनट ट्रेन रुकने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।