बलिया डेस्क/ यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान विरोधी दलों और नेताओं पर निशाना साधने के चक्कर में नेताओं की जुबान तो फिसल ही रही है, साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर उनका गुस्सा भी फूट रहा है। मंगलवार को बलिया जिले के बहेरी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान इतने नाराज हुए कि उन्होंने माला निकालकर फेंक दी और मंच छोड़कर जाने लगे। पार्टी नेताओं ने किसी तरह उन्हें मना कर उनका गुस्सा शांत करवाया। दसअसल, जिस मैदान पर जनसभा आयोजित की गई थी, वह काफी छोटा था। जगह कम होने की वजह से कई लोग मंच पर भी चढ़ आए।
मंच पर इस अव्यवस्था को देखकर आजम भड़क गए। मंच पर अफरा तफरी के लिए उन्होंने पहले पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता को खरी-खोटी सुनाई और फिर जिलाध्यक्ष पर भी बरसे। इसके बाद आजम ने नाराज होकर उन्हें पहनाई गई माला निकालकर फेंक दी और वहां से जाने लगे। आजम को जाते देख एसपी के जिला अध्यक्ष और प्रत्याशी ने किसी तरह उन्हें हाथ पैर जोड़कर मनाया। इसके बाद आजम कुछ शांत हुए और उन्होंने एसपी प्रत्याशी की तारीफ करते हुए कहा कि यह काले जरूर हैं, पर दिलवाले हैं। अपने भाषण में कब्रिस्तान-श्मशान वाले बयान को लेकर उन्होंने पीएम मोदी पर तीखे हमले किए और मायावती पर मुसलमानों को आपस में लड़वाने का आरोप लगाया।