State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बातचीत से ही सुलझ सकता है रामजन्मभूमि विवाद : मुलायम

बातचीत से ही सुलझ सकता है रामजन्मभूमि विवाद : मुलायम

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि राम जन्मभूमि विवाद में शामिल सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने बातचीत के जरिये इस मुद्दे के समाधान की संभावनाओं को खारिज नहीं किया। पांच दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले मुलायम सिंह ‘दोनों ही पक्ष सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने के लिए तैयार हैं। इससे अलग बातचीत के आधार पर आपसी सहमति से इस मुद्दे के समाधान पर विचार किया जा सकता है।’ मुलायम सिंह का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने राम मंदिर से जुड़े सभी पक्षों से बातचीत की है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाए हैं और आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जन्मभूमि स्थल पर केवल राम मंदिर ही बनाया जाएगा।

हालांकि मुलायम सिंह यादव ने इस बयान पर और ज्यादा सफाई नहीं दी लेकिन शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने कहा कि एसपी के संरक्षक एक मंझे हुए राजनेता हैं और उन्होंने किसी संदर्भ में ही यह बयान दिया होगा। जव्वाद ने कहा, ‘उन्होंने समुदाय के लिए काफी काम किया है। हमारे लिए वह अखिलेश यादव से ज्यादा बड़े नेता हैं।’

बातचीत में मुलायम ने इस बात को फिर दोहराया कि उन्होंने वर्ष 1990 में अयोध्या की ओर जा रहे कारसेवकों पर गोली चलवाने का आदेश देकर सही फैसला किया था। मुलायम सिंह उस समय राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा, ’30 अक्टूबर 1990 को गोली चलवाने का आदेश धार्मिक स्थल ( बाबरी मस्जिद) को बचाने और मुसलमानों का विश्वास बनाए रखने के लिए जरूरी था।’ उन्होंने कहा, ‘यह पूरे देश के हित में था। अगर मैंने गोली चलवाने का आदेश नहीं दिया होता तो देश में सौहार्द बिगड़ जाता।’ बता दें, अपने 79वें जन्मदिन पर पिछले दिनों मुलायम सिंह ने कहा था, ‘अगर देश की एकता और अखंडता के लिए और ज्यादा लोगों की जान लेनी पड़ती तो सुरक्षा बल उसे भी करते।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *