लखनऊ डेस्क/ पूर्व राज्यसभा सांसद और उत्तर सरकार में मंत्री रह चुकी बेगम हमीदा हबीबुल्ला का मंगलवार को निधन हो गया। वह 102 साल की थीं। उन्होंने राजधानी लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। हमीदा का जन्म 20 नवंबर, 1916 को हुआ था। उनके पिता दिवंगत नवाब नजीर यार जंग बहादुर हैदराबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।
बेगम हमीदा 1965 में सक्रिय राजनीति में उतरीं। वह हैदरगढ़ (बाराबांकी) से विधायक बनीं और 1971-1973 के बीच सामाजिक और हरिजन कल्याण राज्य मंत्री रहीं। 1976 से 1982 तक वह राज्यसभा की सदस्य भी रहीं।
बेगम हमीदा के आईएएस पुत्र वजाहत हबीबुल्लाह को देश के पहले चीफ इंफॉरमेशन कमिशनर बनने का गौरव प्राप्त है। बेगम हामिदा लखनऊ की जानी-मानी शख्सियत थीं।
बेगम हमीदा हबीबुल्ला लंबे वक्त तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी समिति की सदस्य रहीं और साल 1969 से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की वो चुनी गई सदस्य रहीं। बेगम हामिदा 1972-76 तक यूपी में महिला कांग्रेस की अध्यक्षा रहीं।