हिंदी न्यूज़

भोपाल मे ड्रेस कोड के खिलाफ छात्राओं ने किया बड़ा प्रदर्शन

भोपाल डेस्क/ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे ड्रेस कोड के खिलाफ छात्राओं ने बड़ा प्रदर्शन किया है | मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी में लड़कियों के मिनी स्कर्ट पहनने पर पाबंदी के बाद छात्राओं ने ये विरोध प्रदर्शन किया है | प्रबंधन की ओर से इस पर पाबंदी लगाई गई थी |

इसके बाद छात्राओं ने कैंपस के अंदर जमकर नारेबाजी की | इसके साथ ही इस नियम को ‘तालीबानी’ बताते हुए इसे वापस लेने की मांग रख डाली | यही नहीं नाराज छात्राओं ने कहा कि यदि इस नियम को वापस नहीं लिया गया तो वे महिला आयोग तक शिकायत ले जाएंगी|

इसके साथ ही विरोध कर रही छात्राओं ने प्रतिबंधित ड्रेस पहनी और प्रबंधन को चुनौती दी कि वो उनपर कार्रवाई करे | इससे पहले प्रबंधऩ ने छात्राओं को मिनी स्कर्ट और शार्ट्स पहनने से मना किया था| यह पाबंदी कालेज कैंपस, हॉस्टल और लॉबी लागू है|

इस पाबंदी को छात्राओं की सुरक्षा से जोड़कर लागू किया गया है| छात्राओं ने कहा कि हॉस्टल में रहते हुए वे घर जैसा महसूस करना चाहती हैं| लेकिन, यहां पर कोड लगने के बाद उन्हें घुटन सी लग रही है| छात्राओं ने कहा कि वे इस फैसले का विरोध करती रहेंगी| छात्राओं ने कई तख्तियां भी लगा रखी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *