मैनपुरी डेस्क /एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश को सीएम बनाने का उनका फैसला गलत था। मैनपुरी में शहीद धर्मेन्द्र यादव की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मुलायम ने कहा ‘पांच साल पहले बड़ी हसरत से बेटे को अपनी विरासत सौंपने वाले मुलायम सिंह यादव को अब अखिलेश को अपनी कुर्सी सौंपना अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल लग रही है| मैनपुरी में मुलायम यादव का दर्द छलका| उन्होंने कहा कि मेरी गलती है| किसी और की गलती नहीं| मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए था| अगर ऐसा होता तो आज ये दिन न देखने पड़ते |
मुलायम ने यह भी कहा, ‘मैं अगर चुनाव प्रचार में नहीं उतरता तो पार्टी को ये 47 सीटें भी नहीं मिलतीं। समाजवादी पार्टी कई सीटें मेरी वजह से ही जीतीं हैं। कांग्रेस ने हमारी जिन्दगी बर्बाद करने के लिए इतने केस लगाए, लेकिन अखिलेश ने कांग्रेस से ही गठबंधन कर लिया।’
प्रस्तावित समाजवादी धर्मनिरपेक्ष मोर्चा का नेतृत्व मुलायम सिंह यादव द्वारा करने का ऐलान करने वाले उनके भाई सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को कहा कि जहां मुलायम खड़े हो जाते हैं, वहीं से समाजवादी पार्टी की शुरूआत होती है| शिवपाल की यह टिप्पणी अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म ‘कालिया’ के डॉयलाग से मिलती जुलती है, अमिताभ ने फिल्म में कहा था, “हम जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है|” इसी तर्ज पर शिवपाल ने ट्वीट कर कहा, “जहां नेताजी (मुलायम) खड़े हो जाते हैं, वहीं से समाजवादी पार्टी की शुरूआत होती है|”