TIL Desk लखनऊ: यूपी STF को मिली कामयाबी एलडीए की फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार कर लोगो को बेचने वाले गिरोह के 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार इससे पहले 6 लोगो को STF द्वारा पकड़ा जा चुका है |
लखनऊ एलडीए में फर्जी रजिस्ट्री मामले में एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है पहले ही इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी STF ने अब एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक और सक्रिय सदस्य, सुशील मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है |
यह गिरफ्तारी तब हुई है जब LDA की जमीन आवंटन से जुड़ी 45 फाइलों में से 24 फाइलों के गायब होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। STF पहले ही 21 फाइलों की रिपोर्ट भेज चुकी है, लेकिन गायब फाइलों का रहस्य गहराता जा रहा है।
STF ने इससे पहले अचलेश्वर गुप्ता, मुकेश मौर्य, धनंजय सिंह, राम बहादुर सिंह, राहुल सिंह और सचिन को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 23 फर्जी रजिस्ट्री के कागजात, बैंक पासबुक और चेक बरामद किए थे आज STF द्वारा अभियुक्त को दयाल चौराहे गोमतीनगर से किया गया गिरफ्तार |