TIL Desk रायबरेली: रायबरेली में आयोजित दिशा की बैठक के बाद जहाँ राहुल गांधी मीडिया से बिना मुख़ातिब हुये चले गये | वहीं बैठक में शामिल रहे राज्य मंत्री ने मुखर होकर जवाब दिया।
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को नकली और फसली हिन्दू बताते हुए कहा कि बैठक से पहले पहलगाम के शहीदो को उन्होंने श्रद्धांजलि देना भी उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के नाते श्रद्धांजलि का प्रस्ताव उन्हें लाना चाहिए था लेकिन वो चुप रहे जिसके बाद मुझे बोलना पड़ा।
इस दौरान आज की विज़िट में मंगलवार होने के बावजूद चूरूआ मंदिर पर हनुमान जी के दर्शन न करने पर दिनेश सिंह ने उन्हें नकली और फसली हिन्दू बताया है। दिनेश सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि राहुल गांधी मीडिया में स्थान पाने के लिए भले कहीं जलेबी खाने बैठ जायें या मोची की दुकान पर खडे हो जायेंगे लेकिन इतना तय है कि राहुल दिशा के बहाने रायबरेली में पिकनिक मनाने आते हैं।
बाइट:: दिनेश सिंह (राज्य मंत्री)