State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कुछ नेताओं ने दाढ़ीवालों को रोक लिया था इसलिए आज हिंदुस्तान मुसीबत में है

कुछ नेताओं ने दाढ़ीवालों को रोक लिया था इसलिए आज हिंदुस्तान मुसीबत में है

मुजफ्फरनगर डेस्क/ विवादित बयानबाजी के लिए मशहूर मुजफ्फरनगर के खतौली से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी ने एक बार फिर जहर उगला है। मुज़फ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला पर आयोजित सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि वे कट्टरवादी हिंदू हैं। सैनी ने कहा, “ इस देश का नाम हिंदुस्तान है अर्थात हिन्दुओं का देश। हमारे कुछ नालायक नेताओं ने इन दाढ़ीवालों को रोक लिया जिसकी वजह से आज हम मुसीबत में हैं। ये अगर चले गए होते तो जो ये इतनी धन-दौलत और ज़मीन घेरे पड़े हैं, वो भी हिन्दुओं की होती।

बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कहा, आज आप महसूस कर रहे होंगे| सत्ता पहले भी देखी होगी अपने। सत्ता आज भी देख रहे होंगे। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते है कि सबका साथ सबका विकास। कोई जातिवाद नहीं। अब कन्या विद्या धन हो या कुछ और सबको एक समान मिलता है। पहले जिसकी जितनी लंबी दाढ़ी देखी उसे उतना लंबा चेक मिलता था।

यही नहीं नए साल पर विक्रम सैनी ने कहा, “सुबह-सुबह बहुत फोन आए। बोले नए साल की शुभकामनाएं। मैंने कहा नया तो कुछ नहीं है। कल भी घरवाली सुबह घूरते हुए उठी थी और आज भी। तो नया क्या है? मैंने कहा की हमारा तो नया साल 18 मार्च 2075 विक्रम सम्वंत को है। उस दिन देना बधाई। ये तो ईसाइयों का है और इन ईसाइयों ने तो हर जगह कब्ज़ा कर रखा है। अब यही संस्कृति आ रही है। सुबह गुड मॉर्निंग, दोपहर को गुड आफ्टरनून और रात को गुड नाईट। क्या रखा है इस गुड में? राम-राम क्यों नहीं करते? नमस्ते करो पर कोई करता ही नहीं। नमस्ते राम-राम कभी भी कर लो। राम-राम ने तो मुझे विधायक भी बनवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *