State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली बार जारी किया संकल्प पत्र

निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली बार जारी किया संकल्प पत्र

लखनऊ डेस्क/ यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है। निकाय चुनावों के लिए भाजपा का संकल्प पत्र यूपी बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा समेत नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना की उपस्थित में जारी किया गया। आपको बता दें कि बीजेपी ने निकाय चुनावों के लिए पहली बार घोषणा पत्र जारी किया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा- नगर निकाय चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हो उसके लिए पार्टी ने एक संकल्प पत्र जारी किया है। सरकार इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेगी। नगर निकाय चुनाव में पहली बार इतनी संख्या में चुनाव हो रहे है। 16 नगर निगमो में चुनाव होने जा रहा है जिसमें पहली बार अयोध्या में होने जा रहा है। जिला मुख्यालयों को 24 घंटे तहसील स्तर को 20 घंटे की आपूर्ति दी जा रही है। विद्युत बचत के साथ नगरीय क्षेत्र के साथ देहात इलाकों में मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिए जा रहै हैं। 20 लाख मुफ्त कनेक्शन दिए गए हैं।

योगी ने कहा- “20 लाख से ज्यादा कनेक्शन देने का काम भी इन सात महीनों में किया गया है। इससे विद्युत की चोरी रुकी है। सरकार ने फैसला लिया है की जितनी भी स्ट्रीट लाइट हैं वो सभी एलईडी होगी। इसकी शुरुआत वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर में की गई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा- संलकप पत्र के साथ पार्टी चुनाव के उतरी है। विपक्षी पार्टियां पहले ही मैदान छोड़कर भाग गई हैं। उन्होंने कहा- प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों के प्रमुख धार्मिक स्थलों का कायाकल्प किया जाएगा। लखनऊ, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, प्रयाग, विंध्याचल, नैमिशरण, चित्रकूट, कुशीनगर और वाराणसी को हेलीकॉप्टर सेवा के जरिये आपस में जोड़ा जाएगा।

भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें

-स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
-शहरों को स्वच्छ, हरित व स्वस्‍थ बनाया जाएगा।
-बेहतर पेयजल व्यवस्‍था, बेहतर स्ट्रीट लाइट।
-नि:शुल्क सामुदायिक शौचालय।
-ई- टेंडरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
-आदर्श नगर पंचायत की व्यवस्‍था की जाएगी।
-सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्‍था की जाएगी।
-पटरी दुकानदारों के लिए प्रभावी संरक्षण।
-पारदर्शी व उत्तरदायी शासन।
-जनशिकायतों का समयबद्घ निस्तारण किया जाएगा।
-मुख्य सार्वजनिक स्‍थानों पर वाई-फाई की व्यवस्‍था।
-प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन।
-पार्कों का सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण।
-अन्‍त्ये‌ष्टि स्‍थलों का सुदृढीकरण।
-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों का गृह कर में छूट।
-श्रेष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत करने का वादा।
-महिलाओं के लिए पिंक टॉलेट की व्यवस्‍था।
-व्यक्तिगत शौचालयों के लिए 20 हजार रुपये तक की व्यवस्‍था।
-आदर्श नगर पंचायत की व्यवस्‍था।
-वाटर एटीएम की व्यवस्था की जाएगी।
-हाउस टैक्स व वाटर टैक्स को व्यावहारिक बनाया जाएगा
-प्रत्येक घर को नि:शुल्क टैप वाटर कनेक्शन दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *