State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में जीत की बाद हमारी जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं : शाह

यूपी में जीत की बाद हमारी जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं : शाह

लखनऊ डेस्क/ भारतीय जनता पार्टी दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का समापन भाषण हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संघर्ष से सत्ता और सत्ता से सेवा के मार्ग का पूरा खाका कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर एयरपोर्ट पर मंत्रियों, पदाधिकारियों तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उ0प्र0 विजय के बाद प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया।

बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट अमित शाह ने मंगलवार काे यहां कहा, ”यूपी में जीत के बाद हमारी ज‍िम्मेदार‍ियां बढ़ गई हैं। अगर जीत के बाद हम शिमला, मसूरी घूमने का विचार मन में लाते हैं तो इसका मतलब होता क‍ि हमें आलस्य ने घेर लिया। ये अहंकार ही दिखाता, लेक‍िन हमें यूपी की स्थिति बदलने के लिए सीटें मिली हैं। हमें पार्टी या वर्कर की स्थिति बदलने के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश की स्थिति बदलने के लिए पूर्ण बहुमत दिया गया है। पार्टी वर्कर्स ने दिन-रात काम किया है। वर्कर्स को जीत के बाद विनम्र होना चाह‍िए।”

यूपी में तीन चौथाई बहुमत के साथ हमारी सरकार आई है। 2013 में हम बात करते थे कि हमें 2014 में इसलिए लड़ना है ताकि हमें 2017 में सरकार बनानी है। उस समय लोग बहुत शक कि निगाह से देखते थे क्योंकि उस वक्त हमारी स्थिति भी ऐसी ही थी। लेकिन उसके बाद जो हमने काम करना शुरू किया तो परिश्रम की पराकाष्ठा थी।

अभी 14 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। 3 राज्यों में सहयोगी सरकार है। देश के 60% भू-भाग पर बीजेपी की सरकार है। देश के कोने-कोने हमें काम करना है। आज भारत का मैप देखता हूं क‍ि 10 लोगों की सदस्य वाली पार्टी के आज 11 करोड़ सदस्य हैं। जिन बूथों पर बीजेपी नहीं जीती, वहां बीजेपी को जिताना है। अभी भी जो बीजेपी से नहीं जुड़े, उन्हें जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

जीत के साथ-साथ हमें विनम्र भी बनना पड़ेगा। सपा के कार्यकर्ता गुंडई करते थे। अब बीजेपी की सरकार आई है। बीजेपी विन्रमता के साथ काम करेगी। सत्ता हमारा व्यक्त‍िगत दबदबा बनाने का जरिया नहीं है। 15 साल के कुशासन से मुक्ति के लिए हमें सत्ता में लाया गया है। यूपी में जीत सबसे खुशी की बात है।

पहले प्रधानमंत्री की बात कोई मंत्री नहीं सुनता था। 6 महीने तक लोग राह ताकते थे क‍ि पीएम कुछ बोलें, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पीएम मोदी, मनमाेहन स‍िंह से कम बार ही व‍िदेश गए हैं, लेक‍िन अब पता चलता है क‍ि पीएम व‍िदेश गया है। पीएम का स्वागत नहीं, देश की जनता का स्वागत होता है। 2014 का चुनाव जीतने के बाद सबको विश्वास हुआ कि जो कहा, वो होगा। 2014 में मोदी लहर के बाद लोगों को सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि ये पार्टी लोगों का झुंड नहीं, बल्कि देशभक्तों का टोला है, जो अपनी ही मस्ती और चाल से चलता है।

3 साल से पीएम मोदी 20-20 घंटे काम कर वादे पूरे क‍िए हैं। बीजेपी देश को आगे ले जाने का काम करेगी। गरीब मह‍िलाओं को गैस कनेक्शन देने का क‍ाम क‍िया है। बीजेपी सबका साथ, सबका विकास चाहती है। बिना गारंटी के लोन दिलाने का काम पीएम मोदी ने क‍िया है। पीएम ने स्वरोजगार देने की व्यवस्था की। फसल बीमा योजना से क‍िसान सुरक्ष‍ित है। मोदी सरकार ने करोड़ों घरों में उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को लाभ पहुंचाया।

यूपी में सपा-बसपा ने जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण की राजनीति की और देश का माहौल बिगाड़ दिया। लेकिन 2014 में जनता ने केंद्र में मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर इसे बदलने की शुरुआत की। अब विधानसभा चुनावों में यूपी की जनता ने 325 सीटें देकर इस नासूर को देश से ही खत्म कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *