Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

राष्ट्रपिता के विचारों की हत्या की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी

राष्ट्रपिता के विचारों की हत्या की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी

नई दिल्ली डेस्क/ कांग्रेस ने आज बीजेपी और आरएसएस का नाम लिए बिना उनपर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों की हत्या का प्रयास करने आरोप लगाया और आगाह किया कि देश में ऐसी कोशिशें कभी कामयाब नहीं हो सकती हैं| कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा, कुछ दिन पहले रायपुर में एक वजनदार शख्स ने ,एक बड़े आदमी ने बहुत हल्की बात कही थी| ये वो लोग हैं जो महात्मा गांधी की छवि को, वजूद को, नाम को खराब करना चाहते हैं| इनको मन ही मन यह भय रहता है कि जब तक देश में गांधी की विचारधारा रहेगी, बंटवारे की सियासत और जमीन कमजोर ही रहेगी|

उन्होंने कहा, इसके लिए इन्हें बहुत जद्दोजहद करनी पड़ेगी. रोज नये नये रास्ते ढूंढने पड़ेंगे| लेकिन यह लोग भूल जाते हैं कि इस देश के लोगों ने गांधी के विचारों को सामने रखकर गोलवलकर के विचारों को असरहीन कर दिया था| इसके बावजूद इन्हें समझ में नहीं आया और फिर ये गांधी के विचारों की हत्या का प्रयास कर रहे हैं| आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राज बब्बर का इशारा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान पर था जिसमें उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को चतुर बनिया बताया था|

बब्बर ने कहा, गोडसेवादियों और उनके वंशजों को हमेशा से गांधी के विचारों से चिढ़ रही है| गांधी के बारे में हल्की बात करना, उनके चित्र को करेंसी नोट से अलग रखने की सरकारी बात को लीक करना, गांधी के नाम की योजनाओं, उनकी स्मृतियों को खत्म करने की कोशिश| स्वच्छता अभियान में उनके चित्र को खत्म कर उनका चश्मा ले आना| किन्तु गांधी का विचार जिंदा है और रहेगा| खादी ग्रामोद्योग के केलेंडर से गांधी का चित्र हटवा कर उस व्यक्ति का चित्र डाला गया जिसकी गांधी से तुलना नहीं हो सकती|

राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंदन के हादसे पर तो ट्वीट करते हैं किंतु मंदसौर में पुलिस फायरिंग में किसानों की मौत पर हम उनका एक भी शब्द या एक भी ट्वीट देखने को तरस रहे हैं| हम ही नहीं मध्य प्रदेश के लोग भी इंतजार कर रहे हैं कि शायद उनका कोई ट्वीट आये| कृषि क्षेत्र की समस्याओं के स्थायी हल के बारे में पूछे जाने पर राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस यह कहती रही है कि रिण माफी कृषि क्षेत्र की समस्या का स्थायी हल नहीं है| किंतु किसान मांग क्या रहे हैं| उनकी उपज का सही मूल्य| बीजेपी ने भी अपने चुनावी घोषणापत्र में एमएसपी और लागत का आधा मूल्य दिलवाने का वादा किया था| यह हमारी मांग नहीं आपका वादा है जिसे पूरा करने के लिए हम कह रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *