वाराणसी डेस्क/ मोदी का चेहरा, बेहिसाब ताम झाम और बड़ी बड़ी बातों के बावजूद ‘युवा उद्घोष’ की शुरुआत फीकी रही – और कुर्सियां भी खाली नजर आयीं। ऐसे में बात वहीं आकर अटक गयी – योगी आदित्यनाथ और अमित शाह की मौजूदगी के बावजूद जब ये हाल रहा तो ‘युवा उद्घोष’ की गूंज आगे कहां तक पहुंच पायेगी?
राजनीतिक रैलियों में खाली पड़ी कुर्सियों को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों कटाक्ष किया जा रहा है – दरअसल, जरूरत से ज्यादा कुर्सियां मंगा ली गयी थीं। बनारस में बीजेपी के युवा उद्घोष कार्यक्रम का उद्घाटन इस टिप्पणी से ऑटो कनेक्ट हो जा रहा है।