लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार को थम जाएगा | वहीं नेताओं के चुनावी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है| इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बीएसपी प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी पर उनके बयानों को लेकर हमला बोला| मायावती ने कहा कि पहले पीएम को अपने बीजेपी शासित राज्यों में हर गांव में हिंदुओं के श्मशान घाट बनवाने चाहिए, फिर यूपी में ये बात करनी चाहिए|
मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी को अब महसूस हो चुका है कि वे यूपी में सरकार बनाने नहीं जा रही है| वहीं, अपनी पार्टी पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी ने अपनी सरकार के समय हर धर्म का सम्मान किया है, फिर चाहे वह त्योहारों के समय बिजली देने का मुद्दा हो या फिर कानून व्यवस्था की बात हो | बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को जवाब देते हुए कहा है कि नरेंद्र दामोदर मोदी यानी निगेटिव दलित मैन हैं|
उन्होंने यह जवाब पीएम के उस भाषण के बाद दिया जिसमें पीएम ने बीएसपी का मतलब बहनजी संपत्ति पार्टी बताया था| वहीं चुनावी प्रचार के दौरान ये नेता एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं| जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती में फुलफॉर्म की लड़ाई हुई| दोनों ने शब्दों की आड़ लेकर एक दूसरे पर जमकर हमला बोला रहे है|