कानपुर डेस्क/ यूपी में कानपुर के जाजमऊ इलाके में इमारत गिरने से 60 से अधिक मजदूरों के दबने की आशंका है। इस 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत से अभी तक 6 शव निकाले जा चुके हैं जबकि 12 से ज्यादा घायलों को निकाला जा चुका है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हुई है। अभी तक चार मजदूरों की मौत हुई है। पुलिस की सभी टीमों को राहत कार्य में लगा दिया गया है। उधर सेना ने पूरे इलाके को सील करना शुरू कर दिया है।
लोगों के अनुसार सपा के नेता मेहताब आलम की टेनरी का निर्माण हो रहा था। इसी दौरान अचानक धमाके साथ बिल्डिंग गिर गई। इस कारण आसपास के मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी के अनुसार उस समय करीब 60 से ज्यादा मजदूर बिल्डिंग में काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य शुरू हो गया है। वहीं स्थानीय लोग भी अपने स्तर से राहत कार्य चला रहे हैं।