TIL Desk दुबई:भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और 2024 में 13 मैच में 71 विकेट चटकाने के लिए सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया।
बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 2023 के अंतिम हिस्से में वापसी की। इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2024 में 14.92 की बेहतरीन औसत से विकेट चटकाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।