State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी में ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, पुलिस ने संभाली जिम्मेदारी

यूपी में ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ शुरू हुआ अभियान, पुलिस ने संभाली जिम्मेदारी

TIL Desk लखनऊ:👉यूपी में ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ शुरू हुआ अभियान | सीएम योगी के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान | यूपी पुलिस ने अभियान की संभाली जिम्मेदारी |

राजधानी में अभियान का दिख रहा असर | हजरतगंज चौराहे पर एडीसीपी मध्य एसीपी हजरतगंज व इंस्पेक्टर हजरतगंज ने भारी पुलिस बल के साथ चलाया अभियान | नियम विरुद्ध चल रहे ई रिक्शा ऑटो चालकों पर हुई कार्यवाई |

दर्जनों ऑटो व ई-रिक्शा के काटे गए चालान | चालको को दी गई हिदायत यातायात नियमो का पालन न करना पड़ेगा भारी | बिना नम्बर बिना रूट संख्या से ज्यादा सवारी बैठाए ऑटो व रिक्शो पर हुई चलानी कार्यवाई |

सभी ई-रिक्शा ऑटो चालकों का सत्यापन कराना अनिवार्य-मनीषा सिंह एडीसीपी मध्य

किसी ड्राइवर का आपराधिक इतिहास है पुलिस को जानकारी देना अनिवार्य-मनीषा सिंह

बिना प्रपत्रों के वाहन चलाने पर होगी करवाई-मनीषा सिंह

नाबालिकों को ई-रिक्शा व ऑटो देने पर वाहन स्वामी पर होगी कार्यवाई-मनीषा सिंह

1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अभियान रहेगा जारी | हर सप्ताह कार्यवाई की रिपोर्ट प्रत्येक जिले के नोडल अधिकारी सीएम को भेजेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *