State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे दिसम्बर तक लगवाना जरूरी : मुख्य सचिव

सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे दिसम्बर तक लगवाना जरूरी : मुख्य सचिव

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे दिसम्बर 2017 तक प्रत्येक दशा में लगवाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं साथ ही कहा है कि निर्धारित अवधि में प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे न लगने की स्थिति पर उसे परीक्षा केन्द्र कतई न बनाया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा है कि माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने हेतु आगामी 10 दिन के अन्दर बेहतर कार्य योजना बनायी जाये, तथा विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये छात्र-छात्राओं की भी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये।

मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ऐक्शन प्लान फॉर यूपी के अन्तर्गत शिक्षा समूह द्वारा प्रस्तुतीकरण पर आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के माता-पिता (पैरेण्ट्स) के साथ मासिक बैठकें आयोजित कर बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के शिक्षण सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करायी जाये, ताकि छात्र और अधिक मेहनत के साथ पढ़कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें।

उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षण सत्र एक अप्रैल 2018 से 166 दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेजों का संचालन प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक अवस्थापना सुविधायें निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सुनिश्चित कराते हुये सृजित पदों पर तैनाती सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे दिसम्बर 2017 तक प्रत्येक दशा में लगवाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा न लगने की स्थिति पर उसे परीक्षा केन्द्र कतई न बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *