TIL Desk लखनऊ:👉डीसीपी पश्चिम ओम वीरसिंह के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई, जहां चेन स्नेचिंग के अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस ने 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की, जिसके बाद चेन स्नेचर की पहचान की गई। सीसीटीवी कैमरों ने इस जांच में अहम भूमिका निभाई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चेन स्नेचर जिस बाइक पर दिखाई दिया, वह बाइक सदर कैंट क्षेत्र की बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधी से 5200 रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल की गई एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
इस अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान रईस उर्फ भैय्यू और उसके भाई साहिल उर्फ छोटे बाबू के रूप में हुई है। दोनों भाई सदर कैंट के हिस्ट्रीशीटर हैं और इनके खिलाफ स्नेचिंग, लूट, हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
जबकि घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों में एक लुटेरा अभी तक फरार चल रहा है घटना में शामिल रईस को गिरफ्तार कर लिया गया है l यह सफलता एसीपी बाजारखाला के नेतृत्व में तालकटोरा पुलिस की टीम को मिली है।