Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

चौरसिया समाज कानपुर में परिवार मिलन एवं सामूहिक विवाह समारोह

TIL Desk/ #Kanpur– चौरसिया समाज कानपुर में चौरसिया परिवार मिलन एवम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है | कार्यक्रम 26 फरवरी 2017 को प्रातः 11:30 बजे कानपुर के लाजपत भवन मोतीझील में आयोजित किया जायेगा | इस कार्यक्रम में देश विदेश की हज़ारो विभूतियाँ सम्मिलित होंगी | इस आयोजन के मुख्य संरक्षक कमलाकांत चौरसिया है और संरक्षक मंडल के सदस्य कमल किशोर चौरसिया है | इससे पहले भी कानपुर में इस आयोजन को किया गया था | यह आयोजन राजश्री पान मसाला के पी ग्रुप के सौजन्य से होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *