State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने वाराणसी पुलिस लाइन में किया कैंटीन का उद्घाटन

मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने वाराणसी पुलिस लाइन में किया कैंटीन का उद्घाटन

TIL Desk वाराणसी:👉प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वाराणसी के पुलिस लाइन में स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटीन का भी उद्घाटन किया ।

यह कैंटीन महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही है की महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस लाइन में भी इस कैंटीन का निर्माण किया गया है जिसको महिलाएं संचालित कर रही हैं इससे यह आत्मनिर्भर हो सकेंगी।

वाराणसी के पुलिस व्यवस्था को सुदृण करने के लिए फैंटम दल को भी उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया या फैंटम दल शहर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों का भ्रमण करके स्थिति पर नजर रखेगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं आमजन से सरोकार वाले कार्यों पर किसी भी प्रकार की कोताही न करने का निर्देश दिया गया है इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अन्य लोगों उपस्थित रहे।

बाइट:: मनोज कुमार (मुख्य सचिव)

बाइट:: प्रशांत कुमार (पुलिस महानिदेशक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *