State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

चित्रकूट में ईनामी डकैत बबुली कोल और पुलिस में मुठभेड़ जारी

चित्रकूट में ईनामी डकैत बबुली कोल और पुलिस में मुठभेड़ जारी

लखनऊ डेस्क/ चित्रकूट जिले के मानिकपुर के जंगलों में गुरुवार सुबह पुलिस कॉम्बिंग के दौरान पुलिस की ईनामी डकैत बबुली कोल और उसके गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में रैपुरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह शहीद हो गए ।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कॉम्बिंग के दौरान पुलिस को देखते ही डकैतों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, पुलिस जब तक हरकत में आती तब तक दरोगा जयप्रकाश सिंह के पेट और पैर में गोलियां लग गई । देखते ही देखते पुलिस में और डकैतों में एनकाउंटर शुरू हो गया । पुलिस जब तक दरोगा जयप्रकाश सिंह जंगल के बाहर लाई तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस मुठभेड़ में एक घायल डकैत समेत तीन डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वहीं मुठभेड़ में एक एसओ को भी गोली लगी है ।

सुबह करीब 5.30 बजे शुरू हुआ एनकाउंटर में छह घंटे से ज्यादा का समय होने के बाद भी जारी है एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने बताया कि अभी भी एनकाउंटर चल रहा है । उन्होंने बताया कि डकैतों को भी गोली लगी है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खूंखार बबुली कोल गिरोह जंगल किनारे के गांव के करीब वन विभाग की चौकी के आसपास मौजूद है । सूचना के आधार पर दो पुलिस टीमें बनाकर जंगल की तरफ रवाना हो गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *