लखनऊ डेस्क/ PWD में भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार ने 550 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई की हैं । सूबे के शासन की बागडोर संभालते ही योगी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की बात कही थी । कार्यवाई के चलते अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता को बाहर भी किया जायेगा । इसके साथ ही, PWD में करीब 273 अफसरों पर जबरन रिटायरमेंट की गाज गिरेगी । इसके साथ ही स्क्रीनिंग में करीब 550 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी ।
सरकार ने जो जीरो टॉलरेंस की बात कही थी, PWD में कार्रवाई के चलते योगी सरकार उसपर खरी उतरती नजर आ रही है । वहीं PWD के 392 अधिशासी अभियंताओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें 3 पर आरोप सिद्ध हो गया है । आरोप सिद्ध होने के साथ ही तीनों अफसरों को जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया है । इसके साथ ही 351 सहायक अभियंताओं की भी स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 78 पर आरोप तय हुए ।
PWD ने कार्रवाई की जानकारी यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार और सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया है।जिसके बाद सभी 78 आरोपियों को रिटायर किया गया । 151 अवर अभियंताओं सिविल की स्क्रीनिंग में 116 पर गाज गिरी । इसके साथ ही 116 अवर अभियंताओं को विभाग से रिटायर कर दिया गया है । 89 अवर अभियंता यांत्रिक की स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 71 पर कार्रवाई कर दी गयी है । जिसके तहत 55 की सेवा को समाप्त की गयी और 16 को सेवा से बर्खास्त किया गया । गौरतलब है कि, प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर किसी भी सरकार द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है ।