हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने मुंबई में अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों से किया संवाद

सीएम योगी ने मुंबई में अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों से किया संवाद

मुंबई डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कला के क्षेत्र में आपने समाज को नई दिशा देने में भी योगदान दिया। ऐसे अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों का वह स्वागत करते हैं। यूपी से मुंबई के दो कलाकारों को सांसद बनाकर भेजा गया है, जो संसद को फिल्म जगत की पीड़ा और चुनौतियों से अवगत कराते हैं। सीएम ने अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों से कहा, “कला ईश्वरीय वरदान है। हर किसी के पास नहीं हो सकती। हम सकारात्मक भाव से देखेंगे तो फिल्मों ने समाज को जोड़ने में बड़ा योगदान दिया है। हिंदी फिल्मों ने प्रचार-प्रसार में उत्तर से दक्षिण व पूरब से पश्चिम तक अविस्मरणीय योगदान दिया है। हमारी फिल्मों ने एकता व अखंडता में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है।”

उन्होंने कहा, “आरोप तो भगवान राम पर भी लगे। आरोप-प्रत्यारोप चलते हैं। उसकी परवाह के बिना सकारात्मक दृष्टि से आगे बढ़ना चाहिए। यूपी में आपकी रुचि को देखकर प्रसन्नता हुई। यूपी आपके केंद्रबिंदु में है। यूपी को आपके प्रयास से 64वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट और 2020 में 68वें फिल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के रूप में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल गोवा (2021) में मोस्ट फिल्म शूटिंग फ्रेंडली स्टेट के रूप में तथा 2022 में भी मुंबई में भी यूपी को एक अवॉर्ड मिला।”

उन्होंने कहा, यूपी में सुरक्षा के साथ कनेक्टविटी भी अच्छी हुई है। बड़े महानगरों के साथ छोटे शहरों को भी जोड़ा है। 2017 तक दो एयरपोर्ट (लखनऊ-वाराणसी) क्रियाशील थे। आज 9 क्रियाशील हैं। 10 एयरपोर्ट पर कार्य कर रहे हैं। इन्हें शीघ्र क्रियाशील करने जा रहे हैं। चित्रकूट में एयरपोर्ट व सोनभद्र में भी एयर कनेक्टिवटी की सुविधा देंगे। यूपी के चित्रकूट में भगवान श्रीराम ने वनवास का सर्वाधिक समय व्यतीत किया था। वहां एयरपोर्ट भी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली को जोड़ा है। दिल्ली से 4 घंटे में चित्रकूट पहुंच जाएंगे। बेहतरीन कनेक्टविटी हमने उपलब्ध कराई है। पूर्वी यूपी में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे की सुविधा दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *