TIL Desk लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के अकबरनगर में पौधा लगाया। उन्होंने अकबरनगर में पौधा लगाकर ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ की शुरुआत की |
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद किए गए ‘मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम के एक एपिसोड में अपनी मां को याद करते हुए मां के रिश्ते और पर्यावरण पर कहा था कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है | इस अभियान का नाम है -‘एक पेड़ मां के नाम । मैने भी एक पेड़ मां के नाम लगाया है।
एक पेड़ मां के नाम’ पहल पर ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विद्यालय, सरकारी कार्यालय और संस्थाएं इसके सहभागी बने | अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इसके लिए सभी विभागों को भी पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया ।