TIL Desk लखनऊ:सीएमएस लखनऊ के द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का आयोजन | इस सम्मेलन में दुनिया भर के स्कूलों के प्रधानाचार्य हुए शामिल |
सम्मेलन में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रांतो से आए प्रधानाचार्य और शिक्षाविद |
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फ सिटी कैंपस, जॉपलिंग रोड कैम्पस एवं राजेन्द्र नगर द्वितीयः कैम्पस के ओर से किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन |
अन्तर्राष्ट्रीय प्रधानाचार्य सम्मेलन के अन्तर्गत आज परिचर्चा का शुभारम्भ सी.एम.एस. प्रबंधक प्रो0 गीता गांधी ने सारगर्भित अभिभाषण से हुआ।
अपने संबोधन में प्रो0 गीता गांधी ने कहा कि इस सम्मेलन का मूल लक्ष्य यही है कि शिक्षा पद्धति में रचनात्मक बदलाव होना चाहिए।
बच्चों एवं शिक्षकों के बीच एक भावनात्मक सम्बन्ध होना आवश्यक है। शिक्षक न सिर्फ अपने छात्रों की पढ़ाई पर ध्यान दें अपितु उनकी जिज्ञासाओं व उलझनों को भी सुलझायें।
बाइट:: प्रोफेसर गीता गांधी (प्रबंधक CMS)