TIL Desk लखनऊ:प्रदेश में सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने को कांग्रेस ने कवायद तेज कर दी है। संगठन सृजन अभियान को प्रदेश में गति देने के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संगठन सृजन कार्यशाला आयोजित किया जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला व शहर अध्यक्ष, जिला संयोजक एवं समस्त फ्रंटल, विभाग एवं प्रकोष्ठों के चेयरमैन सम्मिलित हुए।
कार्यशाला को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, सत्य नरायण पटेल, नीलांशू चतुर्वेदी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई, महिला कांग्रेस की चेयरमैन अलका लांबा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु चिब, एनएसयूआई के अध्यक्ष वरूण चौधरी |
एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, एआईसीसी सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस के वॉर रूम प्रभारी एवं सांसद शशिकांत सैंथिल, एआईसीसी पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन डा. अनिल जयहिन्द, एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के तमाम कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और प्रदेश भर के कार्यकर्ता मौजूद है साथ ही 2-min का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
वॉकथ्रू — कांग्रेस सृजन कार्यशाला