TIL Desk बहराइच:👉बहराइच में जिन लोगों ने जघन्य घटना की रामगोपाल मिश्रा की l भारतीय जनता पार्टी दिन-रात जहर घोल रही है और व्यक्ति की जान चली गई जो भी दोषी है संविधान के तहत कार्रवाई होनी चाहिए कानून का शासन स्थापित होना चाहिए कांग्रेस की यह मांग है देश प्रदेश में संविधान और कानून के तहत शासन चलना चाहिए कहीं भी जाति धर्म देखकर कार्रवाई न हो न्याय हो l
रामगोपाल मिश्रा की जान गई है उनकी जान लेने में जो भी दोषी है जांच करके उनपर कार्रवाई होनी चाहिए बहराइच में जो मुठभेड़ हुई है जो तथ्य है वह सामने आने चाहिए और तथ्यों के अनुसार उन पर कार्रवाई हो वहां पुलिस की नाकामी से दंगा फैला पुलिस की नाकामी की वजह से गोपाल मिश्रा की जान गई पुलिस की नाकामी और कानून व्यवस्था की फेलियर है l
घटना की जांच हो और जो दोषी है वह पकड़े जाएं उनको सजा मिले फर्जी एनकाउंटर जाति और धर्म देखकर इससे पहले भी सरकार करती रही है तो फर्जी एनकाउंटर करके राजनीतिक रोटियां न सेकी जाए उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और वह मिसाल बने जिससे ना तो किसी के गोपाल मिश्रा की जान जाए और न ही जो निर्दोष है उनको सजा मिले जो दोषी है उन्हें सख्त सजा मिले l