लखनऊ डेस्क/ हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज और दर्ज की गई FIR को लेकर वकीलों में लगातार आक्रोश दिखाई दे रहा है। कलेक्ट्रेट चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ।
वकीलों ने मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंककर आक्रोश जताया । कल हाई कोर्ट ने वकीलों से हड़ताल खत्म करने का आह्वान किया था । इसके बावजूद भी वकील हड़ताल नही खत्म करने को तैयार है ।
नाराज वकीलों का कहना है कि माननीय न्यायालय के आदेश का सम्मान करते है। लेकिन जब तक हापुड़ के डीएम, कप्तान हटाए नही जाते और वकीलो पर लाठीचार्ज के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर एक्शन नहीं होता और वकीलों पर दर्ज fir है उसे जब तक खत्म नहीं किया जायेगा। तब तक हड़ताल जारी रहेगी। आज एक बड़ी बैठक बुलाई गई है इस पर होगा निर्णय।