TIL Desk Chandigarh/ पंजाब के कपूरथला से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक टीचर ने छात्र को कार के बोनट पर लटकाकर 10 किमी तक घुमाया. सोशल मीडिया पर इस घटना का सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र ने बताया कि वह सुल्तानपुर लोधी में एक निजी एकेडमी में आईलेट्स की पढ़ाई कर रहा है. जब वह मोड़ पर खड़ा था तो वहां एक गाड़ी आई, जिसमें टीचर बलजिंदर सिंह सवार था. इसके बाद उसने टक्कर मारी और पूरे एरिया में बोनेट पर लटकाकर घुमाया. इस घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है.
सनकी टीचर ने पार कर दी क्रूरता की हदें, छात्र को बोनट पर लटकाकर 10 KM घुमाया !
