इंदौर
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी की शुरुआत आठ मई से हो रही है, जो एक जून तक चलेगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) देशभर में यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित करेगी। जैसे-जैसे परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे छात्रों की तैयारी भी तेज हो गई है।
एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है, जिसमें परीक्षा केंद्र की जानकारी भी दी गई है। इस वर्ष करीब 14 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इंदौर जिले से इस परीक्षा में 45 हजार विद्यार्थी बैठेंगे। इनमें से अधिकतर ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की इच्छा जताई है। इंदौर में तीन से चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इस बार डीएवीवी ने सीयूईटी यूजी में कुछ नए पाठ्यक्रमों को जोड़ा है। इनमें बीए भूगोल, साइकोलॉजी, दर्शन और बीबीए एविएशन आदि शामिल हैं। पहले इन कोर्सों में नान-सीयूईटी के आधार पर दाखिला मिलता था, लेकिन इस बार छात्रों की रुचि को देखते हुए इन्हें भी परीक्षा में शामिल किया गया है।
28 कोर्स चल रहे हैं
डीएवीवी अब कुल 28 एकीकृत और स्नातक पाठ्यक्रमों का संचालन कर रही है। इनमें बीए अर्थशास्त्र, बीकाम कराधान, बीकाम ऑनर्स, बीफार्मा, बीसीए, बीएएलएलबी, एमसीए, एमटेक आदि शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों में कुल 1470 सीटों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जुलाई में काउंसिलिंग, अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया
परीक्षा एक जून को समाप्त होगी। इसके बाद एक महीने के भीतर एनटीए परिणाम घोषित करेगा। इसके लगभग दस दिन बाद विश्वविद्यालयों को छात्रों का डाटा मिलेगा। इस आधार पर प्रावीण्य सूची और रैंक तैयार की जाएगी। डीएवीवी की काउंसिलिंग प्रक्रिया 15 जुलाई तक शुरू होने की संभावना है, जिसका पहला चरण अगस्त में आयोजित होगा।
परीक्षा केंद्र नहीं बदल सकते
कुछ विद्यार्थियों को इंदौर के बाहर परीक्षा केंद्र मिला है, जिससे वे परेशान हैं। वे केंद्र बदलने के लिए एनटीए को ईमेल भेज रहे हैं। सीयूईटी समन्वयक डॉ. कन्हैया आहूजा ने कहा कि परीक्षा केंद्र में बदलाव संभव नहीं है। एनटीए ने पहले ही अपनी अधिसूचना में इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे।
डेटशीट का अता-पता नहीं, NTA क्या चाहता है?
ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने कम दिन बचे होने के बाद भी छात्रों को अपने एग्जाम की डेटशीट तक नहीं पता है। छात्र असमंजस में है और एनटीए से भी लगातार पूछ रहे हैं। वहीं कई प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन शुरू हो गए हैं, जो सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन नहीं करती हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि नीट की वजह से सीयूईटी एग्जाम आगे टल सकता है।
ऐसे में छात्र अब दूसरे विकल्पों की ओर जाने को मजबूर हो रहे हैं। करियर काउंसलर आलोक बंसल कहते हैं कि ऐसी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की कमी नहीं है, जो सीयूईटी स्कोर के बिना एडमिशन करती हैं। उनका कहना है कि अगर छात्र को ये ही नहीं पता है कि उसका अगला कदम क्या होगा तो वह कैसे अपना प्लान बनाएगा?
आपको क्या लगता है, सीयूईटी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होना कितना फायदेमंद है?
बहुत फायदेमंद
कुछ हद तक फायदेमंद
कम फायदेमंद
बिल्कुल नहीं
अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी का शेड्यूल ही जारी नहीं किया है और जब डेटशीट तक नहीं पता है तो एग्जाम कब से होंगे, इस बारे में असमंजस है। उसके बाद रिजल्ट कब आएगा, यह भी एक सवाल रहेगा। खास बात यह है कि इस बार सीयूईटी-2025 में कई तरह के बदलाव हुए हैं और हर पेपर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, जबकि पिछले वर्ष 2024 में यह एग्जाम हाईब्रिड मोड में हुआ था।
पिछले वर्ष 15 मई से एग्जाम शुरू हुआ था और करीब 25 दिन पहले 20 अप्रैल 2024 को डेटशीट जारी हो गई थी। इस बार 8 मई से 1 जून तक एग्जाम होना है और 28 अप्रैल तक भी डेटशीट नहीं आई है।
सिटी स्लिप कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?
सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं.
फिर होमपेज पर CUET UG 2025 परीक्षा सिटी स्लिप लिंक का चयन करें.
उसके बाद नए पेज पर पहुंचने के बाद जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं.
अब स्क्रीन पर सीयूईटी यूजी परीक्षा की सिटी स्लिप दिखाई देगी.
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक कॉपी सेव करके रख लें और उसे प्रिंट भी करा लें.
CUET UG 2025 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न क्या है?
सीयूईटी यूजी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भारतीय भाषाओं में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. विशेष जरूरत वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, PwBD (बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति) उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रत्येक घंटे के लिए अतिरिक्त 20 मिनट का समय दिया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए प्रत्येक टेस्ट पेपर में 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को पांच अंक दिए जाएंगे. हालांकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है.