Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

चुनावी घड़ी में प्रदेश के ज़िले लखीमपुर खीरी में कर्फ्यू

*भड़काऊ वीडियो की वजह से #लखीमपुरखीरी में #कर्फ्यू
*डीएम् आकाशदीप ने कर्फ्यू लगाने की पुष्टि की
*लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही होगी – डीज़ीपी
*उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगाई…
*जिले में इन्टरनेट सेवा ठप्प …

TIL Desk/ #upnewsmail– एक भड़काऊ वीडियो की वजह से तराई का शांत शहर लखीमपुर खीरी गुरुवार अराजकता की भेंट चढ़ गया । भारी तनाव के बीच जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और हंगामे हुए। इसके साथ आज बाजार भी बंद रहा। हालात खराब होते देख प्रशासन को रात होते-होते पूरे शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा है।

कर्फ्यू के ऐलान के साथ ही हर तरफ सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है । डीज़ीपी उत्तर प्रदेश ने अतिरिक्त पुलिस बल खीरी भेज दिया। आसपास के जिलों से भी फोर्स खीरी बुलाई जा रही है। आपत्तिजनक वीडियो को लेकर विवाद बुधवार को सामने आया था। पुलिस के मुताबिक, शहर के ही एक छात्र ने दोस्त के साथ मिलकर भड़काऊ वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। बुधवार को वीडियो वायरल होते ही शहर में तनाव के हालात बन गए थे। पहचान होने पर पुलिस ने एक आरोपी छात्र पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी।

पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्र को कानपुर से गिरफ्तार से किया था, जबकि दूसरे आरोपी उसके दोस्त शहर से ही पकड़ था। बवाल की आशंका से पुलिस ने गुरुवार शाम दोनों आरोपी कोर्ट में पेश करने की जगह चुपके से जेल में ले गए। इसके बाद शहर का माहौल गरम होता चला गया। दिन में डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन हुआ था तो शहर में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए और बाजार बंद हो गए।

सूचना पर एसपी एसपी मनोज झा, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने टकराव की आशंका से आनन-फानन में सभी संवेदनशील इलाकों को छावनी बना दिया। एसपी ने देर शाम लोगों से शांति और संयम की अपील करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। फिर भी हालात बिगड़ते नजर आए तो रात में प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू की घोषणा कर दी। डीएम आकाश दीप ने पूरे शहर में (सदर कोतवाली क्षेत्र) कर्फ्यू लगाए जाने की पुष्टि की है |

Like us: www.facebook.com/tilupnewsmail
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *