TIL Desk Hamirpur(UP):हमीरपुर जिले में नवरात्रों को लेकर कराये जा रहे कन्या भोज के दौरान सिलेंडर लीकेज होने से बड़ा हादसा हो गया | हादसे में भंडारे में मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए | जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर-5 बसंत नगर मोहल्ले में नवरात्रों को लेकर कन्या भोज की तैयारी की जा रही थी | गैस चूल्हे में खीर बनाते समय गैस सिलेंडर में गैस का रिसाव होना शुरू हो गया | देखते ही देखते सिलेंडर में आग लग गई और आग ने विकराल रूप रख लिया |
भंडारे में मौजूद लगभग आधा दर्जन लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं |भोज के दौरान आग लगी देख अफरातफरी मच गई | झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।
कन्या भोज के दौरान आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है, सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया जा सकता है।
BYTE :- आशीष (प्रत्यक्षदर्शी)
BYTE :- मनोज कुमार गुप्ता (अपर पुलिस अधीक्षक)