State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

डीडीयू जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी; भारी मात्रा में चंडी और नगद बरामद

डीडीयू जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी; भारी मात्रा में चंडी और नगद बरामद

TIL Desk चंदौली:👉 डीडीयू जीआरपी का बड़ा खुलासा | डीडीयू जीआरपी को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी कामयाबी l तीन आरोपी के पास से भारी मात्रा में चांदी बरामद l

तीनो के पास से 103 किलो चांदी की सिल्ली के साथ तीन लाख 75 हजार नगद कैश बरामद l बरामद चांदी की सिल्ली की तीनो आरोपी नही दिखा पाए कोई साक्ष्य l

बरामद चांदी की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है l सूचना के बाद पहुची आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी |तीनो आरोपी पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे है निवासी l

वाराणसी से बंगाल ले जा रहे थे चांदी की खेप l जीआरपी की टीम और आयकर विभाग जांच पड़ताल में जुटी l प्लेटफार्म नंबर 1/2 से मिली कामयाबी l

बाईट:: कुँवर प्रभात सिंह (सीओ जीआरपी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *