TIL Desk लखनऊ:दो बच्चे समेत परिवार के 6 लोगों की हत्या करने वाले दंपति को फांसी की सजा l लखनऊ कोर्ट ने पति-पत्नी को सुनाई फांसी की सजा l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2020 में बंथरा थाना क्षेत्र में अजय सिंह और पत्नी रूपा सिंह ने मिलकर अपने ही मां-बाप, भाई भाभी और उनके दो बच्चों को बेरहमी से कत्ल कर दिया था
संपत्ति विवाद में किया गया था 6 लोगों का कत्ल l आज लखनऊ के ADJ रोहित सिंह की कोर्ट ने पति-पत्नी को सुनाई फांसी की सजा l