TIL Desk Entertainment/ दीपिका पादुकोण इंडियन एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया. वहीं, कई बार एक्ट्रेस देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. दरअसल, दीपिका ने बीते दिन 2023 अकादमी म्यूजियम गाला’ इवेंट हिस्सा लिया, जिसके बाद दीपिका इस इवेंट में शामिल होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं.
दीपिका बनीं एकेडमी म्यूजियम गाला ऑस्कर में शामिल होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस
![दीपिका बनीं एकेडमी म्यूजियम गाला ऑस्कर में शामिल होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/12/Deepika-Padukone_tvindialive.in_.jpg)