नई दिल्ली डेस्क/ ख्याला के अंकित सक्सेना की हत्या के तीसरे दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतक के परिजनों से बात की। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही इंसाफ दिलाने के लिए वकील खड़ा करने की भी बात की। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह व सुशील गुप्ता भी पीड़ित परिवार से मिलने रघुबीर नगर पहुंचे। दरअसल, शनिवार को विपक्षी नेताओं समेत आप नेता कुमार विश्वास ने भी अंकित सक्सेना की मौत पर सिसायत का आरोप लगाया गया था।
साथ ही खास समुदाय के लोगों की मौत पर हंगामा मचाने वालों की चुप्पी पर सवाल उठाया। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर तंज कसा था। रविवार को दिल्ली सरकार के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट किया कि अंकित सक्सेना की मौत पर सियासत नहीं होनी चाहिए।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं। परिवार रविवार को हरिद्वार जा रहा है, उनके लौटने पर मुख्यमंत्री परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके थोड़ी देर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी अंकित सक्सेना के पिताजी से बात हुई है। जो हुआ, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।
अंकित को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।दूसरी तरफ रविवार सुबह सुशील गुप्ता व शाम को संजय सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। संजय सिंह ने कहा कि यह नृसंश हत्या का मामला है।इसे सांप्रदायिक रंग देने की जरूरत नहीं है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए। चाहे वह किसी भी समुदाय के हों। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार पीड़ित परिजनों की हर तरह की मदद करेगी।