हिंदी न्यूज़

पानी टैंकर घोटाला: एसीबी ने केजरीवाल और शीला दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

नई दिल्ली डेस्क/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ पानी टैंकर घोटाले के संबंध में दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीबी प्रमुख एम.के. मीना ने आईएएनएस से कहा कि भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। केजरीवाल ने पूर्व में पानी टैंकर घोटाले में दीक्षित के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल और प्रधानमंत्री के यहां एक शिकायत दायर की थी।

आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने वर्ष 2015 के जून में शीला दीक्षित सरकार के शासनकाल वर्ष 2012 में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 385 स्टेनसेल स्टील के पानी टैंकर किराये पर लेने में अनियमितताओं की सच्चाई का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की थी। इस पांच सदस्यीय कमेटी का गठन दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने किया था। पिछले साल अगस्त में केजरीवाल को जो रिपोर्ट सौंपी गई उसमें किराये पर पानी टैंकर लेने की निविदा प्रक्रिया में कथित रूप से 400 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का प्रमुखता के साथ उल्लेख किया गया है।

वहीं एफ़ाइआर दर्ज होने के बाद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर ट्वीट के जरिये हमला करते हुए कहा । केजरीवाल ने इस कदम का ‘स्वागत’ किया और कहा कि वह ‘खुश’ हैं कि पीएम मोदी ने यह बात स्वीकारी कि ‘उनकी लड़ाई सीधी’ उनके (केजरीवाल) के खिलाफ है। इसके आलावा उन्होंने कहा कि “सारी जांच एजेंसी आपके अंडर-CBI, पुलिस, ACB. सबको आपने मेरे पीछे छोड़ रखा। मुझ पर CBI रेड की। कुछ नहीं मिला। अब आपकी FIR का स्वागत है” सारी जांच एजेंसी आपके अंडर-CBI, पुलिस, ACB. सबको आपने मेरे पीछे छोड़ रखा। मुझ पर CBI रेड की। कुछ नहीं मिला। अब आपकी FIR का स्वागत है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *