TIL Desk बलिया (यूपी):खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में बैठकर हॉस्पिटल का किया निरीक्षण। वही मीडिया ने सवाल किया तो पीछे से एक कार्यकर्ता शोर गुल करने लगा तो अपने ही कार्यकर्ता पर ब्रजेश पाठक झल्ला गए और कहने लगे कि आइए बोलिए और कहा की पूरे जिले की चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक हुई है वही गर्मी को देखते हुए सभी हॉस्पिटलों को निर्देशित किया गया जिसमे सभी को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हों।
सभी हॉस्पिटलों को साफ सफाई के निर्देश दिए गए है वही मायावती ने कहा की दलित बोट के लिए समाजवादी पार्टी के किसी है तक जा सकती है के सवालों पर कहा कि समाजवादी पार्टी के कथनी और करनी को प्रदेश के लोग अच्छी तरह से जानते है जब जब सत्ता में रहे है दलितों पर अत्याचार और अनाचार समाजवादी पार्टी के गुण्डो और माफियाओं ने ही किए है समाजवादी पार्टी की सरकार थी और बहन मायावती जी के साथ दो जून गेस्ट हाउस कांड को कोई भूला नहीं है।जब ये पावर में आए तो बाबा साहब की मूर्तियों को क्षति पहुचाई गई है ये बहुरूपिए है बस वोट लेने के खातिर करते है लेकिन जनता समझती है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में एक्ससीएन को एई और जेई बनाए थे। वक्फ बोर्ड को लेकर कहा कि वक्फ बोर्ड कानून माननीय सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है और वहां के बाद ही हम लोग कुछ कर पाएंगे। वही मुर्शिदाबाद को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल में जो घटनाएं हो रही है पूरे पश्चिम बंगाल में सनातन धर्म को स्वीकार्य नहीं किया जा रहा है ममता बनर्जी की अगुवाई में लगातार उन पर हमले हो रहे है हिंदू भाई बहनों पर हमले हो रहे है पश्चिम बंगाल में समय आने पर ममता बनर्जी को खामियाजा भुगतेंगी और भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
बाइट:: ब्रजेश पाठक (डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश सरकार)