TIL Desk लखनऊ:प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड जैसी दुर्घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए आज एक बैठक अधिकारियों के साथ की। यह बैठक लखनऊ स्थित एनेक्सी भवन के सभागार में हुई।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मेडिकल कॉलेज की फायर सेफ्टी ऑडिट कराई जाए। उन्होंने अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए। पाठक ने कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं कभी ना हो इसके लिए जो भी एहतियाती कदम उठाए जाने हैं उसके लिए अधिकारी शीघ्र कार्य करें। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा के महानिदेशक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।