TIL Desk Chandigarh/ हरियाणा के अंबाला से बेहद हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने कथित तौर पर एक दुकानदार की हत्या कर दी. महिला ने कहा कि सपने में उसे एक देवी दिखाई दीं और उन्होंने नरबलि देने की मांग की थी, जिसके चलते उसने यह कृत्य किया. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से एक देवी उसके सपनों में आकर नर बलि देने की मांग कर रही थी.
‘सपने में देवी ने मांगी थी नरबलि, महिला ने दुकानदार को उतारा मौत के घाट
!['सपने में देवी ने मांगी थी नरबलि, महिला ने दुकानदार को उतारा मौत के घाट](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/04/Death_tvindialive.in_.jpg)