Poll 2017, State, Top Story, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

डिम्पल के ग्लैमर पर ही जुमलेबाज़ी….

TIL Desk #Election2017 फ़िल्मी गीत “दीदी तेरा देवर दीवाना” की तर्ज़ पर इन दिनों यू पी में “भाभी तेरा देवर दीवाना” चर्चा का विषय बना हुआ है | बात दरअसल सी एम् की पत्नी डिम्पल यादव के चुनाव प्रचार में उमड़ने वाले युवाओं की है | डिम्पल जिस सभा में भी चुनाव प्रचार को जाती हैं वहां हज़ारों की संख्या में नौजवान पहुँच रहे हैं | उनका ग्लैमर ही कुछ ऐसा हैं कि पूरा सभास्थल खचाखच भर जाता हैं | डिम्पल को देखने व उनके पास तक पहुँचने कि ललक कुछ ऐसी हैं कि भाभी जी मंच से ही मोहक अंदाज़ में उन्हें डपटती हैं और चुप रहने को होठों पर ऊँगली रख इशारा करती हैं | फिर भी युवा नहीं मानते तो कहती हैं तुम्हारे भैया अखिलेश से शिकायत कर दूंगी | बस उनका यहीं अंदाज़ विरोधी दलों कि कुछ महिला स्टार प्रचारकों को ईर्ष्या से भर रहा हैं | और वे अपनी चुनाव सभाओं में जहाँ भी जाती हैं बात के विषय को ही मोड़ कह रहीं हैं यू पी में मुख्यमंत्री कि पत्नी ही सुरक्षित नहीं तो अन्य महिलाओं कि सुरक्षा क्या होगी | यह वाद-विवाद इतना बढ़ा कि आख़िर अखिलेश को ही बोलना पड़ गया कि आप लोग मेरी पत्नी कि सुरक्षा कि चिंता छोड़ दें, यदि उन्हें खुद कोई दिक्कत हो तो 1090 डायल करें पुलिस तुरंत मदद को पहुंचेगी |
 
हुआ कुछ यूंकि पिछले दिनों डिम्पल इलाहाबाद कि सभा में पहुंची तो सैकड़ों उत्साही नौजवान उनकी एक झलक पाने को मंच के क़रीब दौड़ पड़े | उन्होंने देखा तो पहले मुस्कुरायीं फिर डपटा | कहा अनुशाशन में रहो, वार्ना तुम्हारे भैया अखिलेश से शिकायत कर दूँगीं | लेकिन युवक उन्हें देखने के लिए एक दूसरे को धकियाते रहे | कुछ ने तो मंच तक पहुँचने कि कोशिश की | यह दृश्य एक खबरियां चैनल ने अपने कैमरे में क़ैद कर न्यूज़ चला दी | असर तुरंत हुआ भाजपा कि स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसना शुरू कर दिया जिस सभा में गयीं यही बोलीं कि यू पी के मुख्यमंत्री कि पत्नी जहाँ सुरक्षित न हो वहां अन्य महिलाओं कि स्थिति क्या होगी | ऐसे ही दो-तीन वाक्ये डिम्पल के साथ और हुए तो मायावती को भी शायद डिम्पल कि सभा में उमड़ने वाली भीड़ से तकलीफ़ हुई और वे भी महिलाओं कि सुरक्षा पर सवाल उठाने लगीं |
 
अब भला अखिलेश कैसे चुप बैठते उन्हें भी देख कर अच्छा लगा कि उनकी पत्नी का ग्लैमर फिल्म व टी वी अभिनेत्रियों से ज़्यादा ख़ासकर युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा हैं और डिम्पल कि सभाओं में खासी भीड़ जमा हो रही है | वे भी लखनऊ में अपनी ज़ुबान ख़ोल बैठे बोले बुआ जी मेरी पत्नी कि चिंता छोड़ दो
यदि आपको कोई दिक्कत हो तो वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 डायल करें पुलिस तुरंत मदद को आएगी | दरअसल समाजवादी परिवार में घमासान थमने के बाद जब अखिलेश ने चुनावी युद्ध में कई सेनाओं के बीच अपने को अकेला योद्धा पाया तो उन्होनें वाक् वाण चलाने कि एक कमान डिम्पल को भी सौंप दी | उड़नखटोलों में उड़ कर मुख्यमंत्री कि पत्नी भी जब सभाओं में भीड़ बटोरनें लगीं तो अन्य विपक्षी बौखलायें और उन्होनें डिम्पल को नर्वस करने के लिए अपनी महिला ब्रिगेड को लगा दिया हालात यहाँ तक पहुंचे कि ख़ुद मायावती को ही उन पर तंज कसने का मोर्चा संभालना पड़ा | तो अखिलेश को उन्हें ही नसीहत देना पड़ गयी | अच्छा होता यदि सभी दलों के नेता अपनी पार्टियों कि रीति-नीति बता विकास योजनाएं गिनाते | तो जुमलेबाज़ी कि राजनीति न होती |
 
सुधीर निगम
रेजिडेंट एडिटर
TV INDIA LIVE (Broadcasting Service)
Like us: https://www.facebook.com/shabdansh
———————————————————-
Like us: www.facebook.com/tvindialive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *